बुधवार, जनवरी 12, 2011

कलम से

आज नाता जोडा हैं तो कल भी
नाता रहेगा कलम से
अपनी जिंदगी के कोरे पन्नो को
स्याही का रंग देता हूँ कलम से
कभी मन की भावनाओं को
हूब हू उतार देता हूँ कलम से
तो कभी बारिश की रिमझिम बूंदो को
हलके से चख लेता हूँ कलम से
कभी ऑखो के समुद्र में गोते लगा के
ऑसुओं को ही उतार देता हूँ कलम से
यही व्यथा हैं मेरी जिंदगी में
हैं ये जिंदगी आज भी कलम से
कभी आसमान को ही बटोर के
रख लेता हूँ कलम से
तो कभी अंधेरे में चुपके से दीप जला के
सुबह की भोर दिखा देता हूँ कलम से
कभी फूलो के कच्चे रस को
भौरो सा पी जाता हूँ कलम से
तो कभी जिस्म का सारा दर्द
खुशी खुशी उतार देता हूँ कलम से
यही व्यथा हैं मेरी जिंदगी में
हैं ये जिंदगी आज भी कलम से



अनुज बिष्ट

प्रदूषण नियंत्रण

आजकल उत्तर भारत में प्रदूषण का स्तर काफी बढ़ गया हैं और अगर ये कहे कि ये सिर्फ दिल्ली या उससे जुड़े हुए राज्यो तक सीमित हैं तो कहना गलत होगा ।...