रविवार, अगस्त 18, 2019

ब्लॉग कि एक नई शुरुआत

लिखने का बीज तो वर्ष 2004 में ही बो दिया था परंतु सीमित ज्ञान और सही दिशा के अभाव में यह बीज पनप ना सके । अब सोचता हूं कि कुछ अच्छा और सच्चा लिखना शुरू कर दूं ।


करीब पंद्रह साल लगा दिए सिर्फ यह सोचने में कि अपनी सोच को कैसे लोगो तक पहुचाऊं । अगर ये कहूँ कि हिंदी और लिखने से दूर था तो गलत होगा पर ये सच हैं कि नाम की चाहत में बहुत समय बर्बाद कर दिया । जो भी अब तक लिखा और जो लिखूंगा वह सब लिखूंगा इस ब्लाग पर ताकि आपको कुछ अच्छा और सच्चा पड़ने को मिले ।


कभी कविता कभी कहानी ।
हिंदी में शब्दों कि जुबानी ।।
सच्ची और अच्छी रचनाएँ ।
बस अब सबको पढाये ।।
~विपिन


हिंदी का प्रखर जानकार तो नहीं हूं परन्तु कोशिश करूंगा कि भाषा मे त्रुटि ना हो । यदि कोई गलती हो भी जाये तो मुझे सुधारने में सहायता करें । आपका साथ और पढ़ने वालों से सच्चे विवरण कि आशा करता हूँ ।


धन्यवाद


प्रदूषण नियंत्रण

आजकल उत्तर भारत में प्रदूषण का स्तर काफी बढ़ गया हैं और अगर ये कहे कि ये सिर्फ दिल्ली या उससे जुड़े हुए राज्यो तक सीमित हैं तो कहना गलत होगा ।...